Wednesday, November 11, 2009

Mujhe ab Dar Nahi Lagta

मुझे अब डर नहीं लगता

किसी के दूर जाने से
रिश्ते टूट जाने से
किसी के मान जाने से
किसी के रूठ जाने से

मुझे अब डर नहीं लगता

किसी को आजमाने से
किसी के आजमाने से
किसी को याद रखने से
किसी को भूल जाने से

मुझे अब डर नहीं लगता

किसी को छोड़ देने से
किसी को छोड़ जाने से
किसी शमा को जलने से
किसी शमा को बुझाने से

मुझे अब डर नहीं लगता

अकेले मुस्कुराने से
कभी आंसू बहाने से
न इस सारे ज़माने से
हकीक़त से फ़साने से

मुझे अब डर नहीं लगता

किसी की नाराज़गी से
किसी की परेशानी से
किसी की बेवफाई से
किसी दुःख इन्तहाई से

मुझे अब डर नहीं लगता

न तो इस पार रहने से
न तो उस पार रहने से
न तो अपनी जिंदगानी से
न तो मौत आने से

No comments:

Google Small Search