मुझे अब डर नहीं लगता
किसी के दूर जाने से
रिश्ते टूट जाने से
किसी के मान जाने से
किसी के रूठ जाने से
मुझे अब डर नहीं लगता
किसी को आजमाने से
किसी के आजमाने से
किसी को याद रखने से
किसी को भूल जाने से
मुझे अब डर नहीं लगता
किसी को छोड़ देने से
किसी को छोड़ जाने से
किसी शमा को जलने से
किसी शमा को बुझाने से
मुझे अब डर नहीं लगता
अकेले मुस्कुराने से
कभी आंसू बहाने से
न इस सारे ज़माने से
हकीक़त से फ़साने से
मुझे अब डर नहीं लगता
किसी की नाराज़गी से
किसी की परेशानी से
किसी की बेवफाई से
किसी दुःख इन्तहाई से
मुझे अब डर नहीं लगता
न तो इस पार रहने से
न तो उस पार रहने से
न तो अपनी जिंदगानी से
न तो मौत आने से
No comments:
Post a Comment